Live: Karnataka Election: Narendra Modi Said State Land Is Of Saints - कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी बोले- केवल कालेधन से अपनी तिजोरियां भरना चाहती है कांग्रेस
[ad_1]
ख़बर सुनें
12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसी के मद्देनजर पीएम मोदी बुधवार से प्रदेश में मौजूद हैं और कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। आज उनका कार्यक्रम राज्य की चार रैलियों को संबोधित करने का है। इस समय पीएम टुमकूर की रैली में मौजूद हैं। जहां उन्होंने कर्नाटक की धरती को संतो-महापुरुषों वाली बताया। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए संतों ने काम किया। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब-गरीब की माला जपती है। गरीबों की माला जपकर कांग्रेस सत्ता का खेल खेलती रही है।
मोदी ने कहा कि टुमकूर की यह धरती बहुत से महान लोगों की धरती है। पीएम बनने के बाद मैं यहां आया और सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामी जी से आशीर्वाद लिया। सालों से कांग्रेस गरीब-गरीब बोल रही है हालांकि इससे कुछ निकला नहीं है। वह भारत के गरीबों की जिंदगी बदलने में नाकाम रही। अब उन्होंने गरीब बोलना बंद कर दिया है क्योंकि लोगों ने एक गरीब परिवार के सदस्य को पीएम चुना है।
पीएम ने कहा कि जो लोग पहले आलू से सोना निकालने की बात करते थे वह इन दिनों सुबह-शाम किसानों की बात कर रहे हैं। इंदिरा गांधी के समय पर कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए गरीब तबके के लोगों को मूर्ख बनाया। वह झूठ की पार्टी है, वह मतदाताओं से झूठ बोलती रहती है। उन्हें ना तो किसानों की और ना ही गरीबों की कोई चिंता है। लोग कांग्रेस से थक चुके हैं। कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के बीच मौजूद एक गुप्त गठबंधन के बारे में पता है। वह दिखाते हैं कि अलग-अलग लड़ रहे हैं लेकिन बंगलूरू में जेडीएस ने कांग्रेस के मेयर का समर्थन किया था।
पीएम ने कांग्रेस पर तीखा वार करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं। कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई कि आज बिजली के लिए यह क्षेत्र तरस रहा है। इस क्षेत्र के विकास के लिए भी हमारी सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि इतने सालों से कांग्रेस शासन में थी मगर उसने क्यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान क्यों कर्ज में डूब गए। आखिर क्यों टुमकुरू को अभी तक हेमवती नदी का पानी नहीं मिला? हमारी सरकार ने सिंचाई परियोजनाओं पर काम किया जो पिछले 30 सालों से नहीं हुआ था। कांग्रेस की दिलचस्पी केवल कालेधन से अपनी तिजोरियां भरने में हैं।
मोदी ने आगे कहा कि 30-35 महीनों में हमारी सरकार ने 1 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च करके किसानों तक पानी पहुंचाया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने एक लड़ाई छेड़ी हुई है। हमने आधार के साथ डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर योजना शुरू की, हमने सीधे हकदार लोगों के बैंक खाते में पैसे जमा कराने शुरू किए।
This land of Tumakuru is home to several greats. After becoming PM I had come here to Tumakuru & sought the blessings of Sivakumar Swami Ji at the Siddaganga Mutt: PM Narendra Modi in Tumakuru #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/nFPqCzT7N3
— ANI (@ANI) May 5, 2018
[ad_2]
Source link
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home