[ad_1]
{"_id":"5aec4b234f1c1b54098b7f53","slug":"police-officer-rape-with-woman-in-police-station","type":"story","status":"publish","title_hn":"u092au0941u0932u093fu0938 u0905u0927u093fu0915u093eu0930u0940 u0928u0947 u0925u093eu0928u0947 u092eu0947u0902 u0915u093fu092fu093e u092eu0939u093fu0932u093e u0915u0947 u0938u093eu0925 u092cu0932u093eu0924u094du0915u093eu0930, u0917u093fu0930u092bu094du0924u093eu0930","category":{"title":"India News","title_hn":"u092du093eu0930u0924","slug":"india-news"}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुवाहाटी
Updated Fri, 04 May 2018 05:29 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
असम के हाजो में थाना परिसर के भीतर महिला से
रेप आरोप में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण कुमार गोगोई ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामदिया थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार दास ने पुलिस क्वार्टर में एक युवती के साथ कथित तौर पर रेप किया। महिला की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गोगोई ने कहा कि जिस व्यक्ति पर महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी का ऐसे गंभीर अपराध में शामिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से बहाली के दौरान पुलिस अधिकारियों की मानसिक हालत की भी जांच कराने को कहा है।
असम के हाजो में थाना परिसर के भीतर महिला से
रेप आरोप में एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण कुमार गोगोई ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामदिया थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार दास ने पुलिस क्वार्टर में एक युवती के साथ कथित तौर पर रेप किया। महिला की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गोगोई ने कहा कि जिस व्यक्ति पर महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी का ऐसे गंभीर अपराध में शामिल होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से बहाली के दौरान पुलिस अधिकारियों की मानसिक हालत की भी जांच कराने को कहा है।
[ad_2]
Source link Labels: Breaking News, Officer, Police, Rape, Station, woman, अधकर, क, कय, गरफतर, थन, न, पलस, बलतकर, म, महल, सथ
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home