Thursday, June 28, 2018

सावधान! 'पासपोर्ट सेवा' दे रहे इन ऐप्स से बचें

26 जून को छठे पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमपासपोर्टसेवा को नए अवतार में लॉन्च करने का ऐलान किया। इस ऐप के जरिए अब नागरिक देशभर में कहीं से भी नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। यानी अगर आप अहमदाबाद के रहने वाले हैं लेकिन अभी दिल्ली में रहते हैं तो आप नए पासपोर्ट या मौज़ूदा पासपोर्ट की दूसरी कॉपी के लिए दिल्ली से ही आवेदन कर सकते हैं। एमपासपोर्टसेवा ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। लेकिन अगर आप गूगल प्ले पर mPassport, mPassport Seva या Passport Seva सर्च करते हैं तो आपको कई सारे फेक ऐप दिखेंगे जो बिल्कुल ओरिजिनल ऐप की तरह दिखते हैं। गौर करने वाली बात है कि पासपोर्ट फॉर्म में हम अपनी निज़ी और गोपनीय जानकारी देते हैं। इसलिए हमेशा सही ऐप को ही डाउनलोड करें। जानें mPassportSeva ऐप के 15 फेक वर्ज़न के बारे में और इनसे बचकर रहें।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2KtQmoK

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home