Saturday, June 2, 2018

बिना FD तोड़े निकालें पैसा, मिलता रहेगा ब्याज

sbi mod scheme you can withdraw fund as per your need
बैंक में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) से जुड़ी सबसे बड़ी मुश्किल यह होती है कि जरूरत पड़ने पर आप पैसे नहीं निकाल पाते हैं। इससे मजबूर होकर आपको अपनी एफडी तुड़वानी पड़ती है। मगर अब आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी स्कीम से इस समस्या से राहत मिल सकती है। आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
बैंक में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) से जुड़ी सबसे बड़ी मुश्किल यह होती है कि जरूरत पड़ने पर आप पैसे नहीं निकाल पाते हैं। इससे मजबूर होकर आपको अपनी एफडी तुड़वानी पड़ती है। मगर अब आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी स्कीम से इस समस्या से राहत मिल सकती है। आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
2/7

मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्कीम

मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्कीम
एसबीआई ने मल्‍टी ऑप्‍शन डिपॉजिट स्कीम (एमओडी) की शुरुआत की है। एमओडी टर्म डिपॉजिट की तरह है, लेकिन खासबात यह है कि यह व्यक्ति के सेविंग्‍स या करंट अकाउंट से लिंक होता है। इसका लाभ यह है कि आप जरूरत पड़ने पर कभी भी इससे पैसे निकाल सकते हैं।
3/7

एमओडी से निकाल सकेंगे पैसे

एमओडी से निकाल सकेंगे पैसे
अगर व्यक्ति (डिपॉजिटर) लिंक किए गए खाते से पैसे निकालना चाहता है और उसके खाते में उतने पैसे नहीं हैं, तो वह एमओडी से भी पैसे निकाल सकता है। पैसे 1000 रुपये या इसके मल्टीपल्स में निकाले जा सकेंगे।
4/7

ब्‍याज मिलता रहेगा

एमओडी से पैसे निकालने के बाद, जितने पैसे बचेंगे उन पर एफडी पर तय ब्‍याज मिलता रहेगा। इस पर भी उतना ही ब्‍याज मिलता है, जितना एसबीआई की अन्य एफडी पर मिलता है।एमओडी के लिए कम से कम 10,000 रुपये जमा कराने होंगे। इसके बाद आप इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल्स में और भी रुपये जमा कर सकते हैं। इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सी
from The Navbharattimes https://ift.tt/2squzns

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home