Tuesday, May 1, 2018

According To Who Database Fourteen Cities Of India Are Most Polluted Out Of Fifteen Cities In World - दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शामिल, Pm का बनारस तीसरे नंबर पर

[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 02 May 2018 10:14 AM IST



ख़बर सुनें



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही स्वच्छ भारत अभियान पर जोर देते आ रहे हैं। उनकी इस कोशिश को करीब 4 चाल हो गए हैं, लेकिन भारत में प्रदूषण का स्तर बद से बदतर होता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के 15 प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 14 शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप पर कानपुर शहर है और भारत की राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर है। 

2.5 पीएम (फाइन पर्टिकुलर मैटर) को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण पर 100 देशों के 4000 शहरों में रिसर्च के बाद ये आकंड़े सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर साल 2010 से 2014 के बीच नाममात्र का सुधार हुआ था, लेकिन 2015 में राजधानी का हाल फिर से वही हो गया।

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक 2016 में दिल्ली को छह सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर बढ़ने वाले शहरों छठे स्थान पर शामिल किया गया। इस दौरान शहर का प्रदूषण स्तर औसत 2.5 पीएम यानि 143 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर रहा, जो नेशनल सेफ स्टेंडर्ड के मुताबिक तीन गुना ज्यादा था।

दूसरी ओर सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक 2016 के मुकाबले 2017 में प्रदूषण का स्तर सुधरा है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी नहीं की है। 


1. कानपुर (173 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
2. फरीदाबाद (172 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
3. वाराणसी (151 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
4. गया (149 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
5. पटना ( 144 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
6. दिल्ली (143 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
7. लखनऊ (138 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
8. आगरा (131 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
9. मुजफ्फरपुर ( 120 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
10. श्रीनगर (113 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
11. गुरुग्राम (113 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
12. जयपुर (105 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
13. पटियाला (101 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
14. जोधपुर (98 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
15. अली सुबाह अल सलीम (कुवैत) (94 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही स्वच्छ भारत अभियान पर जोर देते आ रहे हैं। उनकी इस कोशिश को करीब 4 चाल हो गए हैं, लेकिन भारत में प्रदूषण का स्तर बद से बदतर होता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के 15 प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 14 शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप पर कानपुर शहर है और भारत की राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर है। 


2.5 पीएम (फाइन पर्टिकुलर मैटर) को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण पर 100 देशों के 4000 शहरों में रिसर्च के बाद ये आकंड़े सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर साल 2010 से 2014 के बीच नाममात्र का सुधार हुआ था, लेकिन 2015 में राजधानी का हाल फिर से वही हो गया।

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक 2016 में दिल्ली को छह सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर बढ़ने वाले शहरों छठे स्थान पर शामिल किया गया। इस दौरान शहर का प्रदूषण स्तर औसत 2.5 पीएम यानि 143 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर रहा, जो नेशनल सेफ स्टेंडर्ड के मुताबिक तीन गुना ज्यादा था।

दूसरी ओर सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक 2016 के मुकाबले 2017 में प्रदूषण का स्तर सुधरा है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी नहीं की है। 






आगे पढ़ें

प्रदूषित शहरों की ये है लिस्ट







[ad_2]

Source link

Labels: , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home