MP मुख्यमंत्री के ट्वीट का कमलनाथ ने दिया जवाब, बोले- 13 वर्ष से रटा रटाया बोल रहे हैं शिवराज
[ad_1]
भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कमलनाथ को कमान सौंपी है. इस ताजापोशी के बाद से ही कमलनाथ काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा तो कमलनाथ ने भी ट्वीट करके उन्हें पलटकर तगड़ा जवाब दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कुछ लोग 15 मिनट क्या, 15 साल भी लगातार बोलें तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आएगा.
कुछ लोग 15 मिनट क्या, 15 साल भी लगातार बोलें तो भी उनके अलावा किसी को समज़ नहीं आएगा।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 2, 2018
इसके जवाब में कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए पोस्ट किया कि शिवराज ने सही कहा कुछ लोग 15 साल भी लगातार बोले तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आएगा. आज मध्यप्रदेश की यही स्थिति है, शिवराज लगातार 13 वर्ष से रटा रटाया ही बोल रहे हैं, समझ में किसी को कुछ नहीं आ रहा है. धरातल पर कुछ नहीं.
शिवराज ने सही कहा , कुछ लोग 15 साल भी लगातार बोले तो भी उनके अलावा किसी को समझ नहीं आयेगा ...
आज मध्यप्रदेश की यही स्थिति है , शिवराज लगातार 13 वर्ष से रटा रटाया ही बोल रहे है , समझ में किसी को कुछ नहीं आ रहा है...धरातल पर कुछ नहीं...— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKN) May 2, 2018
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी सरकार से परेशान हो चुका है. कमलनाथ ने राज्य सरकार के कृषि पर दिए जाने वाले आंकड़ों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की 75 फीसदी अर्थव्यस्था कृषि पर निर्भर है. सरकार जीडीपी के आंकड़ों से जनता को गुमराह करने में लगी है. अब जनता गुमराह नही होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है और सरकार कह रही है कि कृषि पुरस्कार मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों समेत नौजवानों के लिए भी चुनौती है.
[ad_2]
Source link
Labels: Breaking News, MP, क, कमलनथ, जवब, टवट, दय, न, बल, मखयमतर, रट, रटय, रह, वरष, शवरज, स, ह
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home