Wednesday, May 2, 2018

Pm Narendra Modi Held Over An Hour Long Meeting With Nitish Kumar In Delhi - Pm मोदी और नीतीश के बीच घंटों चली बैठक, त्यागी बोले- मुलाकात से पार्टी खुश

[ad_1]



न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 03 May 2018 09:21 AM IST



ख़बर सुनें



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटा लंबी बैठक की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने इस दौरान राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर आपस में मंत्रणा की।  

नीतीश कुमार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले समारोह पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे थे। 

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के बाद वे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पार्टी अध्यक्ष और मोदी के बीच बैठक होने की पुष्टि की और कहा, बैठक से हमारी पार्टी खुश है। हमें विश्वास है कि बिहार से जुड़े विकास के मुद्दे आने वाले दिनों में और ज्यादा अहम माने जाएंगे। 

बता दें कि नीतीश पिछले साल जुलाई में लालू प्रसाद यादव के राजद और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर एनडीए में वापस लौटे थे। लेकिन पिछले दिनों बिहार भाजपा के कुछ नेताओं के राज्य में हुई सामुदायिक वारदातों को लेकर भड़काने वाले बयान देने के चलते दोनों पक्षों में थोड़ी कटुता की स्थिति बन गई थी।    



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करीब एक घंटा लंबी बैठक की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने इस दौरान राजनीतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर आपस में मंत्रणा की।  


नीतीश कुमार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले समारोह पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे थे। 

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक के बाद वे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पार्टी अध्यक्ष और मोदी के बीच बैठक होने की पुष्टि की और कहा, बैठक से हमारी पार्टी खुश है। हमें विश्वास है कि बिहार से जुड़े विकास के मुद्दे आने वाले दिनों में और ज्यादा अहम माने जाएंगे। 

बता दें कि नीतीश पिछले साल जुलाई में लालू प्रसाद यादव के राजद और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर एनडीए में वापस लौटे थे। लेकिन पिछले दिनों बिहार भाजपा के कुछ नेताओं के राज्य में हुई सामुदायिक वारदातों को लेकर भड़काने वाले बयान देने के चलते दोनों पक्षों में थोड़ी कटुता की स्थिति बन गई थी।    





[ad_2]

Source link

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home