Friday, June 21, 2019

WC: कब-कहां देखें भारत vs अफगानिस्तान मैच

नई दिल्लीभारतीय टीम का आईसीसी विश्व कप में शनिवार को मुकाबला अफगानिस्तान टीम से है। इस मैच में भारत के पास बड़ी जीत दर्ज करके अपना नेट रन रेट बेहतर करने का मौका होगा। खिताब के प्रबल दावेदार भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एकतरफा होने की संभावना लग रही है। इस मैच में बड़ी जीत से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह अधिक आसान हो सकती है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है। रोहित शर्मा से लेकर युजवेंद्र चहल तक भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में हैं तो अफगानिस्तान के स्टार माने जाने वाले राशिद खान लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आइए जानें यह मुकाबला कब और कहां लाइव देख सकेंगे... कब खेला जाएगा भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच World Cup का मैच? भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच का मुकाबला शनिवार, 22 जून को खेला जाएगा। भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच World Cup मुकाबला कहां खेला जाएगा? भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG)के बीच वर्ल्ड कप मैच साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच World Cup मैच कितने बजे शुरू होगा? भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच World Cup मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच World Cup मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं? भारत (IND) और अफगानिस्तान (AFG) के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप पर देख पाएंगे। संभावित टीमें इस प्रकार हैं...भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार। अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), आफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई, असगर अफगान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हामिद हसन, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जादरान, इकराम अलीखिल।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times http://bit.ly/2Y2Gwhb

Labels: , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home