Saturday, July 13, 2019

विंजेंदर की अमेरिका में धूम, प्रो-बॉक्सिंग में 11वीं जीत

नई दिल्लीभारत के स्टार बॉक्सर विंजेंदर सिंह की रिंग में जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने रविवार तड़के अमेरिकी बॉक्सर को धूल चटाते हुए प्रफेशनल बॉक्सिंग करियर की लगातार 11वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही उनका प्रो-बॉक्सिंग करियर में नहीं हारन का रेकॉर्ड भी बरकरार रहा। बता दें कि भारतीय बॉक्सर लगभग एक वर्ष से रिंग से दूर थे। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। भारत के लिए इंटरैशनल मेडल जीत चुके विजेंदर और स्नाइडर के बीच यह फाइट अमेरिका नेवार्क (न्यू जर्सी) में हुई। इस फाइट में 8 राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में विजेंदर ने माइक स्नाइडर को टेक्निकल नॉक आउट कर किया। अमेरिकी बॉक्सर को मात देने के बाद उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा। उन्होंने फाइट का विडियो शेयर करते हुए लिखा- गान अर्पित, प्राण अर्पित, रक्‍त का कण-कण समर्पित। चाहता हूं देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूं। उन्होंने आगे लिखा- मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मेरे घर भारत या यहां यूएसए में मुझे सपॉर्ट किया। जय हिंद। लगातार 11वीं जीत, कब किसे हराया
  1. 10 अक्टूबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन): सोनी ह्विटिंग (ब्रिटेन), नॉक आउट
  2. 7 नवंबर 2015, डब्लिन (आयरलैंड): डिन गिलेनको (ब्रिटेन), नॉक आउट
  3. 19 दिसंबर 2015, मैनचेस्टर (ब्रिटेन): सेमट हुसिनोव (बुल्गारिया), नॉक आउट
  4. 12 मार्च 2016, लिवरपूल (ब्रिटेन): एलेक्जेंडर होरवैथ (हंगरी), नॉक आउट
  5. 30 अप्रैल 2016, लंदन (ब्रिटेन): मैटिज रोयर (फ्रांस), नॉक आउट
  6. 13 मई 2016, बोल्टन (ब्रिटेन): आंद्रे सोल्ड्रा (पोलैंड), नॉक आउट
  7. 16 जुलाई 2016, नई दिल्ली (भारत): कैरी होप (ऑस्ट्रेलिया) को हराया, डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल अपने नाम किया
  8. 17 दिसंबर 2016, नई दिल्ली (भारत): फ्रांसिस चेका (तंजानिया) को नॉक आउट किया, टाइटल बरकरार
  9. 5 अगस्त 2017, मुंबई (भारत): जुल्फिकार मैमेतिअली (चीन), डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने।
  10. 23 दिसंबर 2017, जयपुर (भारत): अर्नस्ट अमुजु (घाना) को हराया, दोनों खिताब बरकरार रखा
  11. 14 जुलाई 2019, न्यू जर्सी (भारत): माइक स्नाइडर (अमेरिका), नॉक आउट


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XN2PGL

Labels: , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home