Sunday, July 21, 2019

सिलेक्शन की रात सो नहीं सके थे राहुल चाहर

नई दिल्लीपहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने पर और और के परिवार में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर राहुल को वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की सीनियर क्रिकेट टीम में शामिल किया है। राहुल के पिता देश राज ने कहा कि दो बेटों का राष्ट्रीय टीम में चयन होना उनके लिए बहुत खास समय है। उन्होंने कहा, ‘हर बच्चा, जो गेंद या बल्ला उठाता है वह भारत के लिए खेलना चाहता है। लेकिन हमारे दो बच्चे राष्ट्रीय टीम में हैं। इससे अच्छा और क्या हो सकता है? राहुल को जैसे ही उसके चयन के बारे में पता चला उसने मुझे बुलाया। वेस्ट इंडीज में अभी भी रात थी। उन्होंने कहा कि वह पूरी रात सो नहीं सकते थे, क्योंकि वह टीम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।’ राज ने कहा, ‘बाकी टीम के साथ उन्होंने भी ट्रायल्स दिया था, लेकिन वह बाहर हो गया था। हालांकि मुंबई इंडियंस में ट्रायल जारी था और यह उनके लिए महत्वपूर्ण था। मैं उन्हें मजबूर नहीं करना चाहता था लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको आश्चर्यचकित कर दिया और वह मुंबई इंडियंस के लिए चुन लिए गए।’ राहुल अब दीपक के साथ राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। दीपक आईपीएल में महेंद्र सिंह की कप्तान में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। देश राज ने कहा कि धोनी ने 2017 से ही राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स के समय से ही राहुल की काफी मदद की है। उन्होंने कहा, ‘राहुल ने मुझसे कहा कि धोनी सर ने पुणे के साथ अपने समय के दौरान उनकी काफी मदद की। वह हमेशा मेरे बेटे की मदद के लिए तैयार रहेंगे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2y3jqLL

Labels: , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home