IND vs WI: प्रैक्टिस मैच में टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर नजर
कूलिज (एंटिगा) वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले आज (शनिवार) से वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड इलेवन के खिलाफ शुरू हो रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ पेसर जसप्रीत बुमराह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे। कप्तान विराट कोहली को तीसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी जिससे टीम मैनेजमेंट सतर्कता बरतना चाहेगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मैच से पहले अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को आराम दे सकता है। निशाने पर खास रेकॉर्ड 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी फॉर्मेट में जीत हासिल की हो। लंबे फॉर्मेट में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक पुजारा छह महीने बाद रेड बॉल से कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलेंगे। पढ़ें, वहीं, इस फॉर्मेट में उपकप्तान रहाणे ने इंग्लिश काउंटी के लिए सात मैचों में 23.61 की औसत से केवल 307 रन बनाए जिसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल थी। टेस्ट मैचों में खराब दौर के कारण मुंबई के इस खिलाड़ी के लिए यह दौरा काफी अहम होगा और वह अभ्यास मैच में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे। वर्ल्ड कप तक छह महीने लगातार खेलने वाले भारत के नंबर-1 पेसर बुमराह अब तरोताजा हो गए हैं और एक महीने के लंबे आराम के बाद वह भी अभ्यास मैच में लय में लौटना चाहेंगे। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी रन जुटाने के लिए बेताब होंगे। लारा, सरवन देंगे टिप्स दिग्गज ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को तैयार करेंगे। सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक लारा और अपने जमाने के शानदार बल्लेबाजों में शामिल सरवन भारत के खिलाफ एंटीगा टेस्ट से पूर्व लगने वाले कैंप में बल्लेबाजों को गुर सिखाएंगे। भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी और उमेश यादव।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZdM2B6
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Khel, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home