कोरोना: विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी ICC बोर्ड की मीटिंग
दुबई के कारण बोर्ड की दुबई में होने वाली बैठक अब विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। खतरनाक वायरस की वजह से इस बैठक को लेकर अनिश्चितिता थी लेकिन अब यह स्पष्ट है कि बैठक होगी। आईसीसी बैठक 26 से 29 मार्च के बीच होनी है जिसमें 2023 से 2031 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये बोली प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कोरोना वायरस के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लगने से आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक की स्थिति संदेह में है।’ इसमें कहा गया है, ‘यूएई में कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं या बंद दरवाजों में हो रही हैं। स्कूल बंद हैं जिसका मतलब है कि आईसीसी और उसके सदस्य इन बैठकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और उनका आकलन कर रहे हैं।’ भारतीय खेलों में भी कोरोना का असर साफ नजर आ रहा है। कई खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएं। इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा कि चैंपियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बहुप्रतीक्षित मैच सहित आईलीग फुटबॉल टूर्नमेंट के 28 मैच कोविड-19 महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। इससे एक दिन पहले इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के आयोजकों ने 24 मार्च से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया था। इस खतरनाक बीमारी को WHO ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है और इससे दुनियाभर में 117,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को एक ऐसे मरीज के सैंपल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसकी मौत हो चुकी है। इस वायरस की वजह से आने वाले सभी छोटे-बड़े खेल इवेंट्स पर फर्क पड़ सकता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Waa6mA
Labels: Football, Hockey & more | Navbharat Times, Khel, Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Tennis
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home